इंडोनेशिया विमान हादसा, 141 शव बरामद

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस का कहना है कि इंडोनेशिया के मिदान में विमान दुर्घटना के बाद 141 शवों को निकाला जा चुका है.
विमान की 120 में से एक सवारी भी नहीं बची. मारे जाने वालों में दूसरे लोग उस इलाक़े के रहने वाले थे जहां विमान हादसे का शिकार हुआ था.
स्थानीय टीवी चैनलों की ख़बरों में कहा गया है कि दो घर और एक कार सेना के हरक्यूलिस विमान की चपेट में आने के बाद आग की लपटों में घिर गए.

इमेज स्रोत, EPA
सेना के प्रवक्ता फौद बसाया ने बीबीसी को बताया कि विमान उड़ान के फौरन बाद दुर्घटना का शिकार हो गया था.
हादसा किस वजह से हुआ, अभी पता नहीं चला है लेकिन वायुसेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि विमान के पायलट ने तकनीकी ख़ामी की वजह से विमान उतारने की अनुमति मांगी थी.

इमेज स्रोत, EPA
संवाददाताओं का कहना है कि इस इलाके में बीते 10 वर्ष में इस तरह का ये दूसरा विमान हादसा है.
सितम्बर 2005 में बोइंग 737 विमान इसी इलाके में गिरा था जिसमें कुल 143 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













