बच्चा पैदा करने के लिए 'मॉडेस्टी सूट'

इमेज स्रोत, mama pride
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
मलेशिया में एक कंपनी ने मुस्लिम महिलाओं को प्रसव के दौरान पहनने के लिए पूरी लंबाई का एक ट्राउज़र बनाया है.
<link type="page"><caption> मलय मेल वेबसाइट</caption><url href="http://www.themalaymailonline.com/malaysia/article/for-sale-pants-to-cover-womens-aurat-while-giving-birth" platform="highweb"/></link> की ख़बरों के मुताबिक़, यह ट्राउज़र मुस्लिम महिलाओं के लिए बनाए गए हैं जो शरीर के अन्य हिस्सों के दिखने को लेकर चिंतित रहती हैं. वेबसाइट ने लिखा है कि इस्लाम की कुछ व्याख्याओं के अनुसार महिलाओं का शरीर पूरी तरह ढंका रहना चाहिए.
इस सूट के निर्माता मामा प्राइड के अनुसार, "ये ट्राउज़र ट्रैकसूट के जैसा ही दिखता है, लेकिन शिशु को निकलने देने के लिए एक बड़ा छेद दिया गया है, ताकि प्रसव के दौरान महिला के पैर ढंके रहें."

इमेज स्रोत, Getty
कंपनी ने अपने <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पेज</caption><url href="https://www.facebook.com/MamaPride2014/photos/a.249861455205694.1073741828.248311765360663/361524247372747/?type=1&theater" platform="highweb"/></link> पर कहा है, “प्रसव के दौरान महिला की इज़्ज़त का ख़्याल नहीं रखा जाता है. इस दौरान जांघ, पिंडली और घुटना उजागर हो जाते हैं जिसकी कोई ज़रूरत नहीं है.”
फ़ेसबुक पेज पर कई चिकित्सा पेशेवरों को इस सूट का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.
महिलाओं के पहनावे में शराफ़त का मुद्दा, हाल के दिनों में मलेशिया में बहस का विषय रहा है.
विवाद

इमेज स्रोत, Getty
इस तरह के <link type="page"><caption> कई मामले सामने आए</caption><url href="http://www.themalaymailonline.com/malaysia/article/now-woman-in-knee-length-skirt-barred-from-penang-court" platform="highweb"/></link> जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाए कि उन्हें सार्वजनिक इमारतों में प्रवेश देने से मना कर दिया गया या पूरी तरह ढंक कर आने को कहा गया क्योंकि उनकी स्कर्ट ज़रूरत से ज़्यादा छोटी लगी.
इस महीने के शुरू में कई पदक जीत चुकी एथलीट फ़राह एन हादी के सिंगापुर सी गेम्स के दौरान छोटे कपड़े पहनने पर कई इस्लामी संगठनों उनकी निंदा की. इसके लिए इंटरनेट पर भी उनकी काफ़ी आलोचना की गई.
हालांकि हादी को सेलैंगोर राज्य के <link type="page"><caption> सुल्तान का समर्थन मिला</caption><url href="http://www.thestar.com.my/News/Nation/2015/06/26/Farah-letter-sultan-sgor/" platform="highweb"/></link>, जिन्होंने कहा था कि लोगों को उनकी सफ़लता की खुशी मनानी चाहिए न कि उनके कपड़ों की आलोचना करनी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













