जर्मनी में अल-जज़ीरा पत्रकार गिरफ्तार

अल-जज़ीरा चैनल

इमेज स्रोत, AFP

अल जज़ीरा का कहना है कि उसके एक वरिष्ठ पत्रकार को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है.

अल जज़ीरा का कहना है कि ऐसा मिस्र के कहने पर किया गया है.

अहमद मंसूर चैनल की अरबी सेवा के लिए काम करते हैं. उन्हें तब गिरफ़्तार किया गया जब वे बर्लिन से क़तर जा रहे विमान में सवार हो रहे थे.

एक जर्मन पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंसूर की गिरफ्तारी के लिए मिस्र के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किया था.

मिस्र की अदालत ने पिछले साल अहमद मंसूर को यातना के आरोप में 15 साल कैद की सजा सुनाई थी.

इधर अल-जज़ीरा का कहना है कि अहमद के ख़िलाफ़ लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. अहमद के पास ब्रिटेन और मिस्र की नागरिकता है.

इमेज स्रोत, AFP

52 साल के अहमद मंसूर ने शनिवार की रात ट्वीट किया था, "मैं अभी भी बर्लिन हवाई अड्डे पर हिरासत में हूं और जांच के लिए ले जाए जाने का इंतज़ार कर रहा हूं."

अल जज़ीरा ने संभावना ज़ाहिर की है कि जर्मन जज के सामने पेश होने से पहले अहमद मंसूर को सोमवार तक हिरासत में रखा जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>