भारत में अल-जज़ीरा पर पांच दिन की रोक

इमेज स्रोत, AFP
भारत में अल जज़ीरा टीवी चैनल का प्रसारण पांच दिन के लिए रोक दिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई 'कश्मीर का ग़लत नक्शा' दिखाने के कारण की गई है.
अल जज़ीरा ने बुधवार को भारत में सिर्फ़ नीला स्क्रीन दिखाया. इस पर लिखा था कि आने वाले सोमवार तक इस पर प्रसारण नहीं किया जाएगा.
चैनल का कहना है कि ऐसा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर किया गया है.
भारत का कहना है कि चैनल ने ऐसा नक्शा दिखाया जिसमें कश्मीर पाकिस्तान, भारत और चीन के बीच बंटा हुआ दिखाया था.

इमेज स्रोत, AFP
कश्मीर को भारत और पाकिस्तान, दोनों अपना अविभाजित हिस्सा दिखाते हैं पर 1948 में भारत विभाजन के बाद से यह क्षेत्र दोनों देशों के बीच बंटा हुआ है.
भारतीय सरकार के सभी नक्शों में इस क्षेत्र को पूरी तरह भारत का हिस्सा दिखाया जाता है, जबकि अन्य नक्शे इस हिस्से को दोनों देशों के बीच बंटा हुआ दिखते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भारत में चैनल के ब्यूरो चीफ़ अमोल सक्सेना ने कहा कि चैनल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बात की है और उम्मीद है कि इस आदेश को वापस ले लिया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














