दुनिया के 10 सबसे महंगे और सस्ते शहर

इमेज स्रोत, Joao Fellet
अंगोला की राजधानी लुआंडा प्रवासियों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर है. ये तथ्य मर्सर कंसल्टेंसी के सालाना सर्वे में सामने आया है.
लुआंडा रहने के किराया, इम्पोर्टेड सामान और सुरक्षा के महंगे होने के कारण पिछले तीन साल से वो दुनिया का सबसे महंगा शहर बना हुआ है.
मर्सर कंसल्टेंसी की प्रवासियों के लिए सबसे महंगे शहरों की सूची में पांच एशियाई शहर शामिल हैं.
चाड का सबसे बड़ा शहर जमेना पिछले साल दूसरा था लेकिन इस बार वो दसवें स्थान पर पहुंच चुका है.
चीनी मुद्रा के मज़बूत होने के कारण चीन के नौ शहर दुनिया के तीस सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं.

जापान का टोक्यो जो कभी इस सूची में सबसे ऊपर रहता था.
'येन' के कमज़ोर होने के कारण पिछले सात साल से टोक्यो 11वें स्थान पर है.
अन्य बड़े शहरों में लंदन बारहवें, मॉस्को 10वें से गिरकर 50वां महंगा शहर बन गया है.
कई पश्चिमी यूरोपीय देशों में यूरो की गिरती कीमत के कारण रहन-सहन सस्ता हुआ है.
मर्सर पिछले दो दशकों से न्यूयॉर्क और यूएस डॉलर को आधार बनाते हुए यह सर्वे कर रहा है.

इमेज स्रोत, bbc
दो सौ चीज़ों और सर्विसेज़ जिनमें खाना, ट्रान्सपोर्ट और मकान के किराए आदि शामिल हैं, उनकी तुलना कर के ये सूची तैयार की जाती है.
इस सर्वे के परिणामों का इस्तेमाल सरकारें और कंपनियाँ अलग-अलग शहरों में कर्मचारियों के वेतन तय करने में इस्तेमाल करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












