अफ़ग़ानिस्तान: हमले में 20 पुलिसकर्मी मारे गए

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान में एक के बाद एक हुए हमलों में 20 से ज़्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
तालिबान ने बयान जारी करके हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ये हमले दक्षिण-पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद में हुए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि चरमपंथियों ने दूरदराज़ के रेगिस्तानी ज़िले मूसा क़ाला में कई पुलिस चौकियों पर हमले किए.
अधिकारी ने दावा किया कि झड़प में तालिबान को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
वहीं तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने 25 अधिकारियों को मारा है और बड़ी तादाद में हथियार और उपकरण ज़ब्त किए हैं.

इमेज स्रोत, bbc
बीबीसी के अफ़ग़ानिस्तान संवाददाता का कहना है कि साल की शुरुआत में जब सरकार ने उत्तरी हेलमंद में इलाके से तालिबान को हटाने के लिए बड़े अभियान की शुरुआत की तब से हालात बिगड़ते जा रहे हैं
अप्रैल में इस तरह के ही हमले में करीब-करीब इतने ही पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












