अफ़ग़ान सैनिकों पर आत्मघाती हमले

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में सैनिकों को ले जा रही एक बस पर हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.
एक और आत्मघाती हमले में दो सैनिक और दो आम नागरिक घायल हुए हैं.
तालिबान ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है.
ये धमाके उस समय हुए हैं जब अफ़ग़ानिस्तान और अमरीका ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए है जिसके तहत अमरीकी सेना अफ़ग़ानिस्तान में 2014 के अंत तक रह सकते हैं.
तालिबान ने इसे अमरीकी ढोंग की संज्ञा दी थी.
क्या है समझौता
मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान में हुए नए सुरक्षा समझौते के अनुसार 2014 के बाद भी 9,800 अमरीकी सैनिक वहां रुके रहेंगे.

इमेज स्रोत, EPA
हाल ही में अशरफ़ ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.
हामिद करज़ई के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने अमरीका के साथ इस द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












