फ़्रांस के पीएम देंगे बच्चों का ख़र्चा

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स का कहना है कि वे अपने बच्चों के साथ विवादित बर्लिन दौरे के लिए 2500 यूरो यानी करीब एक लाख अस्सी हज़ार रुपयों का भुगतान करेंगे.
उनके बेटों पर सरकारी खर्च पर बर्लिन में चैंपियंस लीग का फ़ाइनल देखने का आरोप है.
उनके दो बेटे सरकारी विमान से शनिवार को फ़ाइनल मैच देखने बर्लिन गए थे.
इसके बाद हुई आलोचना से प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स दबाव में आ गए थे.
हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि वे 2016 की यूरो चैंपियंसशिप पर बातचीत करने के लिए आधिकारिक दौरे पर थे, इस प्रतियोगिता की मेज़बानी फ़्रांस कर रहा है.
वाल्स ने कहा कि वो लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर संवेदनशील है इसलिए बच्चों की यात्रा का भुगतान करने के लिए तैयार हैं.
इस पूरे दौरे का ख़र्च करीब 20,000 यूरो यानी करीब 14 लाख रुपये बताया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















