तुर्कीः चुनाव में एर्दोआन को झटका

इमेज स्रोत, Getty
तुर्की में सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी को 13 सालों में पहली बार बहुमत गंवाना पड़ा है.
राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन अपनी ताक़त में इज़ाफ़ा करना चाहते थे. एर्दोऑन ने 2003 में बतौर प्रधानमंत्री सत्ता संभाली थी. बीते साल वो राष्ट्रपति चुने गए थे.
तुर्की में राष्ट्रपति प्रणाली लागू करने के लिए उन्हें दो-तिहाई बहुमत की ज़रूरत थी. लेकिन इन चुनावों से उन्हें तगड़ा झटका लगा है.
तुर्की की संसद में बहुमत के लिए 276 सीटें चाहिए. लेकिन एकेपी की 258 सीटें मिलने की संभावना है.

इमेज स्रोत, AP
ऐसे में या तो एकेपी को अल्पमत की सरकार बनानी होगी या किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन करना होगा.
इस्तांबुल से बीबीसी संवाददाता मार्क लोवेन का कहना है कि एकेपी के मुख्यालय में माहौल मायूसी वाला है, लोगों के चेहरे उतरे हुए हैं.
राष्ट्रपति एर्दोआन की पार्टी में अब तीखे सवाल पूछे जाएंगे और ये जानने की कोशिश होगी कि पार्टी की ऐसी हालत क्यों हुई.
नतीजे से हैरानी

इमेज स्रोत, EPA
हालांकि प्रधानमंत्री अहमत दवतोगलू का कहना है कि 41 फ़ीसदी वोट के साथ एकेपी ने चुनाव जीता है.
तुर्की में चुनाव नतीजे से दुनिया भर को हैरानी हुई क्योंकि कुर्द समर्थक एचडीपी या पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पहली बार दस फ़ीसदी से ज़्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही.

इमेज स्रोत, AP
इस पार्टी को संसद में पहुंचने के लिए दस फ़ीसदी वोट पाना ज़रूरी था. पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सलाहत्तीन देमिरतास ने कहा कि उनकी पार्टी को तमाम मुश्किलों के बावजूद जीत मिली है.
कुर्दों की नई सुबह
दक्षिण पूर्वी तुर्की में तीस साल से अलग कुर्दिस्तान के लिए जारी संघर्ष में 40 हज़ार लोग जान गंवा चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन नतीजों से तुर्की के डेढ़ करोड़ कुर्द लोगों को राष्ट्रीय राजनीति में आवाज़ मिलने की उम्मीद है.
एचडीपी वामपंथी, पर्यावरणवादी और समलैंगिकों को अपनी ओर खींचने में भी कामयाब रही. एक अन्य एचडीपी समर्थक का कहना था कि नतीजों का मतलब होगा कुर्दों के लिए तुर्की में एक नई सुबह.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












