'बलात्कार' के ख़िलाफ़ हज़ारों सड़कों पर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सेलिन गिरिट
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्तांबुल
तुर्की में कथित तौर पर बलात्कार का विरोध करने वाली महिला की हत्या के विरोध में हज़ारों महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं.
शुक्रवार को पुलिस ने मरसिन शहर की नदी के तल से 20 वर्षीय ऑज़जेकन असलान का जला हुआ शव ढूंढ़ निकाला था.
पुलिस ने उनकी हत्या के शक में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. जिनमें एक मिनीबस का ड्राइवर, उसके पिता और एक दोस्त शामिल हैं.
सहानुभूति

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने असलान के अभिभावकों को फ़ोन कर संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री एहमत दावुतोलु ने असलान के परिवार से वादा किया है कि वह अपराधियों को ढूंढ़ निकालेंगे और उन्हें सज़ा भी देंगे.
असलान मनोविज्ञान की छात्रा थी अपने घर जाते वक़्त बुधवार शाम उनका अपहरण किया गया था.
बस के ड्राइवर ने कथित रूप से उनका बलात्कार करने की कोशिश की थी.
ख़बर है कि असलान ने पेपर स्प्रे से उससे लड़ने की कोशिश की जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. साथ ही उनके सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार भी किया गया था.

इमेज स्रोत, EPA
इस हत्या पर तुर्की में कड़ा विरोध जताया गया.
हज़ारों की तादाद में महिलाओं ने कई शहरों में शनिवार को प्रदर्शन किया. इनमें अंकारा, इस्तानबुल, और असलान का गृहनगर मरसिन शामिल है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












