अख़बार के फ़्रंट पेज पर 'रेसिपी प्रोटेस्ट'

इमेज स्रोत, BATMAN YON GAZETESI
- Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
तुर्की के एक स्थानीय अख़बार ने प्रेस की आज़ादी पर कथित हमले का नए तरीके से विरोध करना शुरु किया है.
द योन गज़ेत्सी नाम के अख़बार ने अपने पहले पन्ने पर व्यंजनों की रेसिपीज़ छापना शुरु कर दिया है.
द हुर्रियत डेली न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़ तुर्की के दक्षिणपूर्वी प्रांत बटमान से प्रकाशित होने वाले अख़बार 'द योन गज़ेत्सी' के ख़िलाफ़ सितंबर 2013 में इसकी शुरुआत से लेकर अब तक 40 मुक़दमे किए गए हैं.
व्यंजनों के नाम में व्यंग्य

इमेज स्रोत, AP
चुने गए व्यंजनों के नाम में भी व्यंग्य के स्वर हैं. एक रेसिपी का नाम ''डेप्यूटीज़ फ़िंगर'' है तो दूसरी का नाम ''मेयर कबाब'' है.
ये अख़बार अक्सर ऐसी ख़बरें प्रकाशित करता था जिसमें स्थानीय नेताओं कि आलोचना की जाती थी.
अख़बार के प्रधान संपादक फ़ेरित टूंच का कहना है कि ''हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक स्थानीय मीडिया को आज़ादी नहीं मिलती.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








