तुर्की: पत्रकारों की गिरफ़्तारी की निंदा

तुर्की मीडिया

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की में बड़े पैमाने पर पत्रकारों की गिरफ़्तारी की यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है और तुर्की सरकार के क़दम को 'लोकतंत्र विरोधी' बताया है.

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख फ़ेडरीका मोगेरीने ने कहा, "ये गिफ़्तारियां यूरोपीय मूल्यों के ख़िलाफ़ हैं."

उन्होंने कहा कि ये घटना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों में से एक 'मीडिया की स्वतंत्रता' को ठेस पहुंचाती है.

समानांतर सरकार

तुर्की पुलिस ने देश के प्रमुख अख़बारों और टीवी चैनलों के कम से कम 24 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

तुर्की राष्ट्रपति और उनके पूर्व सहयोगी फैथुल्ला गुलेन

इमेज स्रोत, EPA

इन पर विपक्षी दल के साथ सांठगांठ कर सत्ता पर क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया गया है.

सरकार ने अख़बार ज़मन और समनयोलू टीवी चैनल पर एक अमरीकी इस्लामी धर्म गुरु फ़ैतुल्ला गुलेन से संबंध रखने का भी आरोप लगाया.

फ़ैतुल्ला तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप एर्दोगन के पूर्व सहयोगी हैं और स्वघोषित निर्वासित आध्यात्मिक नेता हैं.

उन पर तुर्की में समानांतर सरकार चलाने का आरोप है.

बयान के बाद छापे

राष्ट्रपति एर्दोगन ने हाल ही में गुलेन के समर्थकों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ने की बात कही थी.

उनके बयान के बाद ही मीडिया प्रतिनिधियों पर कार्रवाई की गई.

ज़मन के प्रधान संपादक ने गि़रफ़्तारी के बाद कहा, "हम इससे नहीं डरेंगे क्योंकि डरते वे लोग हैं, जो अपराध करते हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>