औरतें पुरुषों के बराबर नहीं: राष्ट्रपति एर्दोगान

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की के राष्ट्रपति रजप तायीप एर्दोगान ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर नहीं हैं क्योंकि उनका स्वभाव अलग है.
उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के कार्यकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे इस्लाम में माताओं को दिए गए दर्जे को समझ नहीं रहे हैं.
समाचार एजेंसियों के अनुसार राजधानी इस्तांबुल में सोमवार को महिला और न्याय पर आयोजित एक बैठक में उन्होंने ये बातें कहीं.

इमेज स्रोत, SCIENCE PHOTO LIBRARY
एर्दोगान ने कहा, "आप महिला और पुरुष को एक स्थिति में नहीं रख सकते. यह प्रकृति के ख़िलाफ़ है. उन्हें अलग तरह से बनाया गया है. उनके स्वभाव अलग हैं. उनका शारीरिक गठन अलग है."
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक एर्दोगान के बयान धार्मिक और राष्ट्रवादी समर्थकों को अच्छे लगने वाले होते हैं लेकिन इनसे धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी लोग निराश हो जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








