तुर्कीः यूरोपीय संघ अपनी राय अपने पास रखे

तुर्की के राष्ट्रपति रैजप तायिप एर्दोऑन

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की के राष्ट्रपति रैजप ताइप एर्दोआन ने यूरोपीय संघ की कड़ी आलोचना की है. यूरोपीय संघ ने हाल ही में तुर्की में पत्रकारों की सामूहिक गिरफ़्तारी की आलोचना की थी.

एर्दोआन ने कहा, "यूरोपीय संघ को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और अपनी राय अपने पास रखनी चाहिए."

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पत्रकारों की गिरफ़्तारी के लिए मारे गए छापे से मीडिया की स्वतंत्रता सीमित हुई है.

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की प्रमुख फ़ेडरीका मोगेरीने

इमेज स्रोत, AFP

यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों ने इन गिरफ़्तारियों की <link type="page"><caption> कड़ी निंदा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141215_turkey_media_arrest_mg" platform="highweb"/></link> करते हुए कहा था कि ये कार्रवाई 'यूरोपीय मूल्यों' के अनुकूल नहीं है.

तुर्की में कम से कम 24 पत्रकारों को गिरफ़्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि इन सभी पत्रकारों का अमरीका स्थित एक मौलवी से घनिष्ठ संबंध है.

यूलेन के क़रीबी

रविवार को मारे गए छापे में ज़मन अख़बार और समानयोलू टीवी चैनल को विशेष रूप से निशाना बनाया गया.

फ़तहुल्लाह यूलेन, तुर्की

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़तहुल्लाह यूलेन फ़िलहाल आत्म निर्वासन में रह रहे हैं.

ये दोनों मीडिया संस्थान हिज़मत आंदोलन के आध्यात्मिक नेता फ़तहुल्लाह यूलेन के समर्थक माने जाते हैं.

एर्दोआन के पूर्व सहयोगी यूलेन फ़िलहाल आत्म निर्वासन में रहे हैं. उनपर तुर्की में समांनातर सरकार चलाए जाने का आरोप लगाया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>