प्रिंस जॉर्ज और उनकी बहन की तस्वीरें जारी

इमेज स्रोत, EPA
केनसिंगटन पैलेस ने राजकुमार जॉर्ज और उनकी बहन राजकुमारी शारलोट की चार तस्वीरें जारी की हैं.
ये तस्वीरें ड्यूक और डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज के नोरफ़ोक स्थित महल के एन्मर हॉल की हैं. इनमें राजकुमार जॉर्ज क्रीम कलर के सोफे पर बैठे हैं और उन्होंने अपनी बहन को गोद में ले रखा है.

इमेज स्रोत, Other
ये तस्वीरें राजकुमारी शारलोट के जन्म के दो सप्ताह बाद की हैं. राजकुमारी का जन्म दो मई को हुआ था. इन तस्वीरों को राजकुमारी शारलोट की मां डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज कैथरीन ने खींचा है.
इससे पहले एक ट्वीट में केनसिंगटन पैलेस ने इन तस्वीरों को 'बेहद ख़ास' बताया था.
सभी तस्वीरों में शारलोट अपने भाई की गोद में बैठी हैं और उन्होंने सफेद कपड़े पहने हैं. राजकुमार ने सफेद शर्ट, नीली शॉर्ट्स और नीली जुराबें पहनी हैं.
फ़ोटोग्राफ़ी का शौक

इमेज स्रोत, Other
एक तस्वीर में राजकुमार अपनी बहन का माथा चूम रहे हैं.
लंदन में राजकुमारी के जन्म के कुछ समय बाद से ही ड्यूक और डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज और उनके बच्चे एन्मर हॉल में ही रह रहे हैं.
राजकुमार विलियम और कैथरीन के अगले कुछ सालों तक वहीं रहने की संभावना है क्योंकि उन्हें एक पूर्णकालिक नैनी की मदद से राजकुमारी शारलोट और राजकुमार जॉर्ज का लालन-पालन करना है.
<link type="page"><caption> रॉयल वेबसाइट</caption><url href="http://www.royal.gov.uk/ThecurrentRoyalFamily/TheDuchessofCambridge/TheDuchessofCambridge.aspx" platform="highweb"/></link> पर डचेस की बायोग्राफ़ी में फ़ोटोग्राफ़ी को उनका एक शौक बताया गया है. ये तस्वीरें कैनन ईओएस 5डी मार्क टू कैमरे से ली गई हैं.
राजकुमार जॉर्ज की पहली आधिकारिक तस्वीरें 2013 में जारी की गई थीं जिन्हें डचेस के पिता माइकल मिडलटन ने खींचा था. ये तस्वीरें बर्कशायर के बकलबरी स्थित घर में ली गई थीं.
बपतिस्मा संस्कार
शुक्रवार को यह घोषणा की गई थी कि राजकुमारी शारलोट का बपतिस्मा पांच जुलाई को होगा.

इमेज स्रोत, Other
यह धार्मिक संस्कार महारानी के सेंड्रिंघम एस्टेट स्थित सेंट मेरी मैग्दालीन चर्च में संपन्न होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













