भारत में भूखों की संख्या दुनिया में सबसे ज़्यादा

इमेज स्रोत, AFP
भूखे लोगों की तादाद भारत में विश्व में सबसे ज़्यादा है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था के अनुसार भारत में 19.40 करोड़ भूखे लोग हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन ने अपनी रिपोर्ट ‘विश्व में खाद्य असुरक्षा की स्थिति 2015’ में कहा है कि पूरी दुनिया में भूखों की संख्या में कमी आई है.
भूखों की तादाद में कमी

इमेज स्रोत, AP
वर्ष 1990-92 में दुनिया में एक अरब लोग भूखे थे. यह संख्या 2014-15 में घट कर 79.50 करोड़ हो गई. चीन और पूर्वी एशिया के दूसरे देशों में स्थिति में ज़्यादा सुधार हुआ है.
भारत में भी भूखों की तादाद में कमी आई है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक़, 1990 में भारत में भूखों की संख्या 21 करोड़ 10 लाख थी.
भूख के ख़िलाफ़ संघर्ष

इमेज स्रोत, AP
रिपोर्ट में कहा गया है, “पूरी आबादी के मुक़ाबले भूखे लोगों की तादाद में कमी लाने की दिशा में भारत ने बहुत अच्छा काम किया है. उम्मीद की जाती है कि भारत में चल रहे सामाजिक कार्यक्रम ग़रीबी और भूख के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रखेंगे.”
चीन ने इस मामले मे भारत से बेहतर काम किया है. वहां 1990-92 में भूखे लोगों की संख्या 28 करोड़ 90 लाख थी, जो 2014-15 में घट कर 13 करोड़ 38 लाख रह गई है.

संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सहस्राब्दि विकास लक्ष्य हासिल करने के मामले में 129 में से 72 देशों को कामयाबी मिली है.
इसके अलावा 29 देशों ने 1996 में हुए विश्व खाद्य शिखर सम्मेलन के लक्ष्यों को हासिल कर लिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












