किसानों की लागत सब्सिडी 50 फ़ीसदी बढ़ेगी

नई दिल्ली में मुद्रा की शुरुआत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए दो घोषणाएं की हैं.

उन्होंने कहा कि लागत सब्सिडी पाने के लिए पहले किसानों की 50 फ़ीसद या उससे अधिक फसल का बर्बाद होना ज़रूरी था.

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि अब इस मानक को घटाकर 33 फ़ीसद कर दिया गया है.

सब्सिडी बढ़ी

प्रधानमंत्री ने बुधवार को मुद्रा योजना की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की.

बारिश से खराब हुई फसल दिखाता एक किसान

इमेज स्रोत, Reuters

मोदी ने कहा कि प्रभावित किसानों को खेती की लागत में दी जाने वाली सब्सिडी को 50 फ़ीसद तक बढ़ा दिया गया है.

प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुक़सान पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों की मदद करना सरकार की ज़िम्मेदारी है. सरकार ने नुक़सान का आकलन करने के लिए प्रभावित इलाक़ों में केंद्रीय मंत्रियों की टीमों को भेजा है.

मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र औ राज्य सरकारें, बैंक और इंश्योरेंस कंपनियां प्रभावित किसानों को मदद पहुँचाने के लिए जो भी संभव होगा करेंगी.

इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि राजस्थान में फसलों से हुए नुक़सान की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है. उन्होंने बताया कि नुक़सान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की टीम नौ अप्रैल को राज्य का दौरा करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>