मेक्सिको में शूटआउट, 43 की मौत

इमेज स्रोत,
मैक्सिको के मीचोआकान राज्य में सुरक्षाकर्मियों और हथियारबंद गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में 43 की मौत हो गई है.
इस हमले में दो पुलिस अफसर भी मारे गए हैं.
इस इलाक़े में पुलिस और नशीली चीज़ों का कारोबार करने वाले 'जलिस्को न्यू जेनरेशन' समूह के बीच सालों से हिंसक झड़पें होती रही हैं.
नेशनल सिक्योरिटी कमिश्नर मॉन्टे अलेज़ांद्रो रूबीदो का मानना है कि इस वारदात में मारे गए अधिकतर लोग इसी समूह के सदस्य थे.
उनके अनुसार गोलीबारी क़रीब तीन घंटे चली और मौक़े से 30 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि मुठभेड़ की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
पिछले हफ़्ते इलाक़े में मेयर पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मैक्सिको में मीचोआकान और जलिस्को को सर्वाधिक हिंसा वाले राज्य माने जाते हैं.
माना जाता है कि मार्च से लेकर अब तक यह समूह 20 पुलिस वाले और सैन्य अधिकारियों को मार चुका है. वहीं अप्रैल में 15 अधिकारी मारे गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












