दुनिया की सैर के लिए 5 सबसे सॉलिड कारें

इमेज स्रोत, Toyota
- Author, क्रिस नाइजर
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
अमूमन लोग छुट्टियों में दादी मां-नानी मां के यहां सैर-सपाटे को जाते हैं. लेकिन कुछ और लोग छुट्टियों में पर्वतों की चोटियों, बाढ़ से प्रभावित इलाकों और बेहद ख़राब मौसम में ड्राइव करने का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
ऐसे सैर सपाटे पर निकलने के लिए पावरफ़ुल और सॉलिड गाड़ियों का होना भी जरूरी है.
ऐसे ट्रिप पर आप कौन सी गाड़ी के साथ जाना चाहेंगे? यही सवाल <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> ने सवाल-जवाब की साइट क्योरा डॉट कॉम पर पूछा.
उसके आधार पर तैयार लिस्ट में वो गाड़ियों हैं जो दुनिया के किसी भी दुर्गम इलाके में चलाई जा सकती हैं.
1. लैंड रोवर डिफ़ेंडर
कई बार ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. ये मानना है क्योरा इस्तेमाल करने वाले मार्क बेकर का. उनके मुताबिक गाड़ी हमवी टाइप नहीं होनी चाहिए जिसे न तो खींचा जा सके और न ही धक्का दिया जा पाए.
गाड़ी सामान्य होनी चाहिए, कुछ खराबी आने पर उसे हिलाना और रिपेयर करना आसान हो.

इमेज स्रोत, Jaguar Land Rover
रॉयल ज्योग्राफ़िकल सोसायटी एक्सपीडिशन हैंडबुक का हवाला देते हुए बेकर किसी छोटी गाड़ी के विकल्प को बेहतर मानते हैं. बेकर ने लिखा है, "लैंड रोवर डिफेंडर वाहन दुर्गम यात्रा और सैन्य कामों के लिए सालों से इस्तेमाल किया जाती रही है. ये मेरी पहली पसंद है. "
आधुनिक लैंड रोवर डिफेंडर वाहन 45 डिग्री तक की पहाड़ी ढाल पर आसानी से चल सकती है. इसके एक्सेल और जमीन के बीच 10 इंच का अंतर होता है और आसानी से बीहड़ इलाके में चलाई जा सकती है. यह करीब 1588 किलोग्राम वज़न को खींच सकती है. इसे एक मोटरसाइकिल भी आसानी से खींच सकता है.
बेकर के पास ऑडी सीरीज़ की क्यू 7 और टोयटा की लैंड क्रूजर गाड़ियां पहले से मौजूद हैं. लेकिन उनके मुताबिक लैंड रोवर के जरिए आप दुनिया भर की सैर कर सकते हैं. वे कहते हैं, "शानदार प्रदर्शन क्षमता की गाड़ी है, किसी भी स्थिति में इसे चलना संभव है."
2. टोयोटा लैंड क्रूज़र 200

इमेज स्रोत, Toyota Australia
टोयोटा की गाड़ियों का भी दुनिया के दुर्गम इलाकों में अच्छे प्रदर्शन का बड़ा इतिहास रहा है. फिलिपींस के वेबीन मानज़ाना मानतें हैं कि लैंड क्रूजर का आधुनिकतम मॉडल दुनिया की सैर के लिए बेहतरीन है.
उन्होंने लिखा, "अगर आप दुनिया भर की सैर के लिए निकलना चाहते हैं तो आपको विश्वसनीय वाहन चाहिए, जो किसी भी इलाके में चल सके, गर्मी, बारिश, बर्फ, बाढ़, सड़क वाले, बिना सड़क के कच्चे रास्ते से गुजर सके. ऐसे में सबसे बेहतरीन विकल्प टोयोटा लैंड क्रूजर 200 है."
उन्होंने ये भी बताया कि एशिया-पैसिफ़िक रीजन में लैंड क्रूज़र का ये एसयूवी मॉडल उपलब्ध है.
मेनज़ाना के मुताबिक लैंड क्रूज़र का 200 मॉडल सबसे बेहतरीन मॉडल नहीं है, आधुनिक सहारा मॉडल ज़्यादा बेहतर है लेकिन टिकाऊ और आराम के संतुलन के चलते क्रूज़र 200 मॉडल बेहतर विकल्प है.
3. टोयोटा हिलक्स

इमेज स्रोत, Toyota Hilux
क्योरा वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले एक अन्य यूज़र प्रदीप अमारेसन बताते हैं कि टोयोटा हिलक्स के ट्रक अमरीका को छोड़कर दुनिया भर के दूसरे हिस्सों में बिकते हैं.
वे टॉप गीयर के उत्तरी ध्रुव के 2007 के अभियान का हवाला देते हैं और एक सक्रिय ज्वालामुखी के विस्फोट वाले इलाक़े में इस गाड़ी के सफ़र की बात भी करते हैं.
उनके मुताबिक ट्रक के बायोडाटा में ये अभियान सबसे अहम हैं और अपने आप ही सब कुछ कह देते हैं.
4. क्राइस्लर डॉज चैलेंजर
दुनिया के कई हिस्सों में लोग पहाड़ पर नहीं चढ़ते या फिर नदियों से नहीं गुजरते. ऐसे लोग जो फुटपाथ के साथ ही चलना पसंद करते हों उनके लिए भी क्योरा की वेबसाइट के यूज़र्स से सलाह ली गई.

इमेज स्रोत, FCA Group
बेकर कहते हैं कि वे अपनी लैंड रोवर को डॉज चैलेंजर के लिए छोड़ देंगे अगर रास्ता पक्की सड़क वाला ही हो. बावजूद इसके वे कहते हैं, "अगर आप कुछ सामान्य तरीके से करना चाहते हैं तो डॉज चैलेंजर से मजेदार कुछ भी नहीं होगा."
5. बेंटले कांटिनेंटल
लेकिन अगर आपको भारी भरकम कार पसंद नहीं हो तो भी दूसरी कुछ गाड़ियां मौजूद हैं. कुशल श्रीनिवास लिखते हैं, "बेंटले कांटिनेंटल जीटी शानदार कार है. उसे कोई पीछे नहीं छोड़ सकता. स्पीड से लेकर आराम तक में ये बेमिसाल है."

इमेज स्रोत, Bentley Motors
कुशल के मुताबिक व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म के लिहाज से ये शानदार कार है औऱ ये हर सतह पर चल सकती है. टॉप गीयर में जेम्स ने 19वीं सीरीज़ में ये दिखाया था कि ये कार कीचड़ में भी भाग सकती है.
वैसे लोग जो इस कैलेंडर में दुर्गम इलाकों की यात्रा पर निकलना चाहते हैं उनके लिए बेंटले में एक ख़ासियत और है. इसमें ईंधन रखने के लिए अलग कैप होता है जिसमें आप गैसोलिन का एक अतिरिक्त टैंक स्टोर कर सकते हैं.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150519-what-is-the-best-car-to-drive-around-the-world" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटो</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















