'ज़रूरत है सिर कलम करने वालों की'

सज़ा

इमेज स्रोत, Thinkstock

सऊदी अरब की सरकार को हत्या के दोषियों का सिर कलम करने के लिए लोगों की ज़रूरत है.

सरकार ने इसके लिए बाक़ायदा एक ऑनलाइन विज्ञापन निकाला है.

इसमें कहा गया है कि सिर कलम करने के लिए आठ लोगों की ज़रूरत है.

नागरिक सेवा मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया है कि सफल आवेदक सऊदी अरब के नागरिक होने चाहिए.

डिग्री की ज़रूरत नहीं

विज्ञापन में कहा गया है कि इसके लिए उम्मीदवारों को किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है.

सऊदी अरब में हत्या, बलात्कार और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का सिर कलम कर दिया जाता है.

इसके अलावा चोरी करने वालों के हाथ-पैर भी सज़ा के तौर पर काट दिए जाते हैं.

सऊदी अरब में इस तरह की सज़ाएं जुमे की नमाज़ के बाद दी जाती हैं और इसके लिए आमतौर पर तलवार का इस्तेमाल किया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>