मंगोलिया को एक अरब तक का कर्ज़ देगा भारत

modi in mongolia

इमेज स्रोत, PIB

भारत मंगोलिया को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आसान शर्तों पर एक अरब डॉलर तक का कर्ज़ देगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा में यह घोषणा की गई.

इसके अलावा दोनों देशों में बीच कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

दोनों देशों ने एक दूसरे के यहां हवाई यात्रा की शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

समझौते

modi in mongolia

इमेज स्रोत, PIB

भारत और मंगोलिया सजायाफ़्ता कैदियों की अदलाबदली करेंगे. साथ ही डेयरी, औषधि, होम्योपैथी, रक्षा, अक्षय ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ये जानकारियां दी हैं. उनके मुताबिक भारत के सहयोग से मंगोलिया में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा.

संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देश 2015 से 2018 तक एक कार्यक्रम चलाएंगे.

भारत मंगोलिया में एक सेकेंडरी स्कूल की स्थापना भी करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>