पाक: तालिबान ने ली हेलिकॉप्टर क्रैश की ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान में हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में नॉर्वे और फिलीपींस के राजदूत समेत छह लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उन्होंने हेलिकॉप्टर को गिराने के लिए एंटी-एयरक्राफ़्ट मिसाइल का इस्तेमाल किया.
हालांकि पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने तालिबान के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ये घटना हादसा प्रतीत हो रहा है.
तालिबान ने कहा है कि उनका निशाना नवाज़ शरीफ़ थे जो एक अन्य हेलिकॉप्टर में जा रहे थे.
हादसे में मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियों और दो पायलटों की भी मौत हो गई है.
ये लोग पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लिए उड़ान भर रहे थे और वहां उन्हें पर्यटन से जुड़े एक प्रोजेक्ट के उद्घाटन में शामिल होना था.
विदेशी नागरिक
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिम बाजवा ने एक ट्वीट में कहा है कि हादसे में पोलैंड और नीदरलैंड के राजदूत और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
हेलीकॉप्टर पर छह पाकिस्तानी और ग्यारह विदेशी नागरिक सवार थे.
गिलगित में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ भी दूसरे हेलिकॉप्टर से वहां गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












