मलेशिया: जेट विमान टकराए,पायलट सुरक्षित

पैराशूट से उतरते पायलट

इमेज स्रोत, EPA

रविवार को मलेशिया में एक एयर शो की तैयारी करते वक्त दो जेट विमान आपस में टकरा गए.

अधिकारियों के अनुसार इंडोनेशिया की टीम के दोनों विमानों के पंख आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. विमान में सवार चारों पायलट समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.

मलेशिया की सेना के अधिकारी ने बताया कि विमान क़ाबू से बाहर हो जाने पर पायलट पैराशूट के सहारे विमान से कूद गए. इस विषय पर मीडिया से बात करने का अधिकार न होने से कारण अधिकारी ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया.

कोई हताहत नहीं

विमानों का मलबा गिरने से लगी आग

इमेज स्रोत, AP

इस दुर्घटना में किसी के घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है. हालाँकि विमान के मलबे की चपेट में आने से एक गाड़ी और एक घर में आग लग गई.

चारों पायलटों को लंकावी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश के रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने अस्पताल में पायलट्स से मुलाक़ात करने के बाद ट्वीट के ज़रिए कहा "शुक्र है कि चारों पायलट सुरक्षित हैं, लेकिन उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई है."

लंकावी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेरीटाइम एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में भाग ले रही पाँच टीमों में इंडोनेशिया की टीम भी शामिल थी. यह प्रदर्शनी 17 से 21 मार्च तक होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>