सीरिया: हेलीकॉप्टर गिरा, चार सैनिक बंधक

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार विद्रोहियों ने चार सैनिकों को बंधक बना लिया है और एक सैनिक की हत्या कर दी है.
इदलिब प्रांत के जबल-अल-ज़ाविया में ये हादसा हुआ. सीरियन अॉब्जर्वेटर फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस इलाक़े पर विद्रोहियों का नियंत्रण है. यहां जिन गुटों का नियंत्रण है, उनमें अल नुसरत फ़्रंट भी शामिल है.
तकनीकी ख़राबी

इमेज स्रोत, EPA
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, तकनीकी ख़राबियों की वजह से हेलीकॉप्टर गिरा है.
एपी ने यह ख़बर भी दी है कि विद्रोहियों ने हेलीकॉप्टर में सवार चार सैनिकों को बंधक बना लिया. उन्होंने पांचवें सैनिक की हत्या कर दी.
हेलीकॉप्टर में एक और सैनिक भी था, जिसके बारे में कोई पक्की ख़बर नहीं है.
चार सैनिक विद्रोहियों के क़ब्ज़े में

इमेज स्रोत, AFP
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्रोही हेलीकॉप्टर के मलबे का मुआयना कर रहे हैं. वह एक पहाड़ी के पास गिरा हुआ है और उसका अगला हिस्सा टूटा हुआ है.
सीरिया में चार साल से गृहयुद्ध चल रहा है. इसमें अब तक दो लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और तक़रीबन एक करोड़ दस लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












