सीरिया से बात करनी ही पड़ेगी: अमरीका

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी का कहना है कि सीरिया में गृह युद्ध ख़त्म करने के लिए सीरिया से बात करनी ही होगी.
विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीका सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद से बातचीत करने के लिए तैयार है.
सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में केरी ने कहा अमरीका कोशिश कर रहा है कि चार साल से चल रहे इस संकट का समाधान हो सके.
'बातचीत करनी ही होगी'
केरी ने कहा, "आख़िर में हमें बातचीत करनी ही होगी."

इमेज स्रोत, AFP Getty
केरी ने कहा "हम ज़ोर दे रहे हैं कि बशर-अल-असद बातचीत के लिए आगे आएं. इसके लिए आवश्यकतानुसार उन पर दबाव बनाया जाएगा. हम उन पर और अधिक दबाव बढ़ाने के बारे सोच रहे हैं.''
हालाँकि केरी ने इन 'दवाबों' के बारे में खुलकर बात नहीं की.
सीरिया के सरकारी मीडिया से इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है.
राजनीतिक समझौते की पेशकश

इमेज स्रोत, Getty
केरी ने कहा, "हमने इस मामले में सीरिया संकट से जुड़े विभिन्न पक्षों से बातचीत की है."
अमरीका पहले राजनीतिक समझौते के तहत राष्ट्रपति बशर-अल-असद के पद से हटने पर ज़ोर देता रहा है, लेकिन केरी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमरीका के रुख़ में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.
संयुक्त राष्ट्र का अंदाज़ा है कि इस गृह युद्ध में दो लाख से अधिक लोग मारे गए हैं और देश के आधी से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
केरी मिस्र से स्विट्ज़रलैंड में लोज़ान के लिए निकल रहे थे. वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने के लिए मिस्र गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












