जर्मनविंग्स हादसा: शवों की तलाश का काम ख़त्म

इमेज स्रोत, BBC World Service
फ्रांस के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने आल्प्स पहाड़ियो में उस जगह शवों को ढूंढने का काम बंद कर दिया है जहां पिछले महीने जर्मनविंग्स का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
विमान पर कुल 150 लोग सवार थे और इस हादसे में कोई नहीं बचा.
बताया जाता है कि को-पायलट आंद्रियास लुबित्ज़ ने जानबूझ कर इस विमान को गिराया था.

इमेज स्रोत, Reuters
डीएनए डाटा के आधार पर मारे गए लोगों की पहचान और विमान के मलबे को घटनास्थ से हटाने का काम जारी रहेगा.
इस बीच, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इस हादसे से पहले यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने जर्मनी की तरफ़ से विमानन सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन न किए जाने पर आपत्ति जताई थी.
रिपोर्टों में कहा गया है कि जर्मनी के विमानन प्राधिकरण से कहा गया था कि वो कर्मचारियों की कमी से जुड़ी समस्याओं को दूर करे, जिसके चलते विमान और चालक दल के सदस्यों का पूरी तरह परीक्षण और मूल्यांकन करने की उसकी क्षनमता प्रभावित हो रही है.
जर्मनविंग्स की मूल कंपनी लुफ्तहांसा एयरलाइंस ने कहा है कि लुबित्ज़ ने 2009 में अपने पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग के दौरान बताया था कि वो अवसाद में हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












