हिजबुल्लाह के निशाने पर सीरियाई विद्रोही

इमेज स्रोत, AFP

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने कहा है कि लेबनान के शिया लड़ाके सीरिया में हमला करेंगे.

नसरल्ला ने कहा है कि उनका गुट अल-नुसरा फ्रंट के लिए लड़ रहे सुन्नी लड़ाकों पर ये हमला करेगा.

हिजबुल्लाह नेता ने बताया कि कलामाऊन के पहाड़ी सीमावर्ती इलाके हमले का मुख्य केंद्र होंगे. हालांकि हमला कब किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले मंगलवार को नसरल्लाह ने टीवी पर कहा था कि अल क़ायदा से जुड़े अल नुसरा फ़्रंट के चरमपंथियों की ओर से सीमा पार किए जाने वाले हमलों से लेबनान की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है और जल्द ही इसका समाधान निकालने की जरूरत है.

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने आगे कहा था, "लेबनान की सरकार इस मसले को सुलझाने में सक्षम नहीं दिखती. इसलिए हम जरूरी कदम उठाएंगे. और इसके नतीजों की जिम्मेदारी भी हमारी होगी."

नसरल्लाह के मुताबिक सीमावर्ती इलाकों में हिजबुल्लाह को लक्ष्य बनाने वाली सीरियाई विद्रोही सेना से खतरा बढ़ता जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सहयोगी हिजबुल्लाह ने सीरिया में जारी गृहयुद्ध के लिए सैंकड़ों की संख्या में अपने लड़ाकों को भेजा है.

पिछले साल हिजबुल्लाह लड़ाकों के सहयोग से सीरिया की सरकारी सेना की कार्रवाई के बाद एक बड़े सीमावर्ती इलाक़े को अल नुसरा फ़्रंट और आईएस के कब्जे से छुड़ा लिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>