हिज़बुल्लाह और इसराइली झड़प में तीन मरे

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसराइल का कहना है कि लेबनान से सटी उसकी सीमा के पास इसराइली सैन्य क़ाफ़िले पर हिज़बुल्लाह के हमले में उसके दो सैनिक समेत तीन लोग मारे गए हैं. मारे जाने वालों में संयुक्त राष्ट्र शांति का एक सैनिक भी शामिल है.
इस हमले में सात सैनिक घायल भी हुए हैं.
इसके जवाब में इसराइल ने दक्षिणी लेबनान के कई ठिकानों पर गोलाबारी की है. इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइली सैन्य क़ाफ़िले पर हमले के ज़िम्मेदार लोगों को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.

इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र ने भी अपने एक सैनिक के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ शांति सेना के मारे गए सैनिक का ताल्लुक़ स्पेन से था.
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि हालात को और बिगड़ने से बचाने के लिए दोनों पक्षों को संयम बरतने की ज़रूरत है.
सुरक्षा परिषद की बैठक
इस ताज़ा हिंसा से पैदा हुए हालात का जायज़ा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली है.
हिज़बुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके लड़ाकों ने इसराइली सेना की कई गाड़ियों को तबाह कर दिया है जिसमें उसके कई सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं.
हिज़बुल्लाह के अनुसार 10 दिन पहले सीरिया पर हुए इसराइली हवाई हमले में उसके लड़ाकों की मौत का बदला लेने के लिए इसराइली सैनिकों को निशाना बनाया गया है. इसराइली हमले में ईरानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा हिज़बुल्लाह के छह लड़ाके मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












