एक बैटरी जिससे चल सकेगा पूरा घर

टेस्ले मोटर्स की बैटरी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला मोटर्स अब वाहन कारोबार से अलग अपने दायरे में विस्तार कर रही है.

टेस्ला ने ऐसी बैटरियों की पेशकश की है जो घरों और कारोबार के लिए बिजली देने में सक्षम होगी.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने यह घोषणा की है कि कंपनी ऐसी बैटरियां बनाएगी जो सौर ऊर्जा को संरक्षित कर सकेगी और उपभोक्ताओं के उस वक़्त काम आएगी जब बिजली नहीं होगी.

पावर ग्रिड से मुक्ति

टेस्ला बैटरी

इमेज स्रोत, Reuters

इन बैटरियों से उपभोक्ताओं को पावर ग्रिड से मुक्ति मिल सकेगी और इससे उन सुदूर इलाक़ों को बिजली मिलेगी जहां कोई ग्रिड नहीं है.

विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए जो बैटरियां बनाती है उन्हीं का इस्तेमाल कर रिचार्ज किए जाने वाले लिथियम-आयन युक्त बैटरी यूनिट तैयार किए जाएंगे.

इसे पावरवॉल कहा जाएगा और टेस्ला 7 किलोवॉट प्रति घंटा वाली इस बैटरी को 3,000 डॉलर और 10 किलोवॉट प्रति घंटा वाली बैटरी को 3,500 डॉलर में मुहैया कराएगी.

बड़ा बदलाव

टेस्ला बैटरी

इमेज स्रोत, Reuters

मस्क का कहना है कि कंपनी सोलरसिटी के साथ साझेदारी कर घरों में ये बैटरियां लगवाएगी लेकिन कुछ और कंपनियों की घोषणा भी होगी.

मस्क ने कहा कि इस क़दम से दुनिया में बिजली के बुनियादी ढांचे में बदलाव आएगा.

मस्क सोलरसिटी के अध्यक्ष और सबसे बड़े शेयरधारक हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>