दुनिया के सफ़र पर निकला सौर ऊर्जा विमान

इमेज स्रोत, SOLAR IMPULSE
सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान सोलर इम्पल्स 2 ने सोमवार को अबूधाबी से दुनिया के सफ़र की अपनी उड़ान शुरू कर दी.
अगर ये विमान अपनी यात्रा पूरी कर लेता है तो ये एक रिकॉर्ड होगा.
अबूधाबी से अपना सफ़र शुरू करने वाला ये विमान म्यांमार, हवाई, चीन, न्यूयॉर्क से उड़ता हुआ वापस अबू धाबी ही लौटेगा.
पांच महीने की अपनी यात्रा में ये विमान सभी महाद्वीपों की सैर करेगा. इस दौरान ये प्रशांत और अटलांटिक महासागरों को भी पार करेगा.
कैसा है विमान?

सोलर इम्पल्स कंपनी के इस वन सीटर विमान के पंखों में सोलर पैनल लगे हैं और इसका वज़न एक कार जितना है.
इस कंपनी के संस्थापक दो पायलट हैं जो इस विमान को बारह चरणों में उड़ाएंगे और इस दौरान वे सौर ऊर्जा के अलावा और किसी ईंधन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
उनका मकसद पुरानी पर्यावरण दूषित करने वाली तकनीक की जगह नई और साफ़ तकनीक लाना है. इसमें लगी बैटरी सूरज की रोशनी से चार्ज होंगी ताकि उनकी मदद से रात में उड़ान भर सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












