कमाई में अख़बारों की मदद करेगा गूगल

गूगल

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, गूगल समाचार माध्यमों को प्रोमोट करने के लिए नई तकनीक में निवेश करेगा.

गूगल ने कई यूरोपीय अख़बारों के साथ समझौता किया है जिससे अख़बार अब अपने ऑनलाइन सामग्री से अधिक पैसा कमा सकेंगे.

गूगल अगले तीन साल के भीतर न्यूज़ कंटेंट को एप्स से जोड़ने और यूज़र आधारित विज्ञापनों जैसे नए डिजीटल प्रोजेक्टों में 16 करोड़ डॉलर यानी एक हज़ार करोड़ रुपए निवेश करेगा.

गूगल जर्नलिज़्म स्टार्ट अप्स को भी बढ़ावा देगा.

इस निवेश से समाचार संस्थानों को अपने ऑनलाइन कंटेट से अधिक पैसा कमाने में मदद मिलेगी.

ब्रितानी अख़बार 'द फ़ाइनेंसियल टाइम्स' और द' गार्डियन', स्पेन के 'एल पाएस' और जर्मनी के 'डी त्साइट' इस पहल का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं गूगल की आलोचना करने वाले कई मीडिया समूह इससे बाहर हैं.

द गार्डियन

इमेज स्रोत, Getty

हितों का टकराव

रूपर्ट मर्डोक के न्यूज़ कॉर्प और जर्मनी के एक्सेल स्प्रिंगर समूह अभी इससे बाहर हैं. हालांकि गूगल का कहना है कि वे चाहें तो साथ आ सकते हैं.

विश्लेषकों का कहना है कि इस समझौते से उन देशों में भी संभावना जगेगी जहाँ अख़बार गूगल से लाइसेंस फ़ीस की मांग कर रहे हैं.

जो संस्थाए गूगल से वित्तीय मदद लेंगी उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि पाठकों से हितों का टकराव ना हो.

हाल ही में यूरोपीय संघ ने गूगल पर ऑनलाइन सर्च में अपने एकाधिकार होने का ग़लत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे.

साथ ही इस बात की भी जाँच की जा रही है कि क्या गूगल अपने एंड्रॉयड एप्स को ग़लत तरीकों से प्रोमोट करती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>