गूगल पर अपने दबदबे के दुरुपयोग का आरोप

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय संघ ने गूगल पर आरोप लगाया है कि वो इंटरनेट सर्च में अपने दबदबे का दुरुपयोग कर रहा है.
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धा आयुक्त मार्गरीटा वेस्टेयर ने गूगल की तरफ़ से अपने सर्च में कुछ गिनी-चुनी शॉपिंग सर्विसेज़ को ही प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह कंपनी ग्राहकों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

इमेज स्रोत, EPA
गूगल कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वो अपने पक्ष को रखेगी. गूगल को दस हफ़्तों के अंदर इन आरोपों का जवाब देना है.
अगर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो गूगल को जुर्माने के तौर पर करोड़ों डॉलर देने पड़ सकते हैं.
यूरोपीय संघ गूगल की अन्य गतिविधियों पर भी नज़र रखेगा क्योंकि उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसके खिलाफ़ कई शिकायतें दर्ज कराई हैं.

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय संघ ने स्मार्टफोन्स के लिए गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाओं और बहुत से ऐप एक साथ देने पर भी जांच शुरू कर दी है.
यूरोपीय संघ में ऑनलाइन सर्च में 90 प्रतिशत की हिस्सेदारी गूगल की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













