'हम बाहर की तरफ़ नहीं बढ़ पा रहे थे'

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्राची खनाल
- पदनाम, काठमांडु, नेपाल से
भूकंप के समय मैं घर के रोज़ाना के काम देख रही थी तभी अचानक हल्का-सा झटका लगा.
फिर लगा कि हम एक जगह पर खड़े नहीं हो पा रहे थे. जिस दिशा में हम जाना चाहते थे, हम उस तरफ बढ़ नहीं पा रहे थे.
थोड़ी देर बाद जब ये थमा तो हम अपने घर से नीचे उतर आए. हम काठमांडु में पशुपति के पास गौशाला के इलाके में रहते हैं.
<bold>पढ़ें- <link type="page"><caption> नेपाल में भूकंप से भारी तबाही</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150425_nepal_earthquake_first_pics_md" platform="highweb"/></link></bold>
डरावना अनुभव

इमेज स्रोत, AP
भूकंप के वक्त घर का सामान हिल रहा था और जब हम वापस आए तो देखा कि घर की दीवारों पर दरारें उभर आई हैं.
मेरे घर से थोड़े फ़ासले पर एक घर के गिरने की खबर सुनने को मिली है.
पढ़ें - STY38444067पांच सबसे ख़तरनाक भूकंपपांच सबसे ख़तरनाक भूकंपनेपाल में भूकंप से भारी तबाही हुई है. नज़र डालते हैं पांच सबसे ख़तरनाक भूकंपों पर.2015-04-25T17:01:18+05:302015-04-25T17:04:14+05:302015-04-25T19:35:06+05:302015-04-25T19:35:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2
सब अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर नजदीक के चौक के पास इकट्ठा हो गए थे. हर पंद्रह-बीस मिनट बाद झटके महसूस हो रहे थे.

इमेज स्रोत, EPA
हम लोग करीब-करीब तीन घंटे तक घर से बाहर रहे. फ़ैमिली और बच्चों को लेकर तीन घंटे तक बाहर रहना बेहद डरावना था.
उस दौरान भी हम लोग मूवमेंट नहीं कर पा रहे थे. भूकंप के समय मोबाइल फ़ोन लाइनों पर असर पड़ा था लेकिन लैंडलाइन फ़ोन चालू थे.
ताकतवर झटके

इमेज स्रोत, AP
बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था. हालांकि मोबाइल लाइनें बाद में चालू हो गईं थीं लेकिन बिजली की परेशानी बरकरार है.
सरकारी सूचनाओं के लिए हमने रेडियो चालू रखा है पर बिजली न होने के कारण टेलीविज़न बंद हैं.
मेरे लिए ये चौंकानेवाली घटना थी. मैंने अब तक ज़िंदगी में इस तरह के भूकंप के झटकों को पहले कभी नहीं महसूस किया था.

इमेज स्रोत, Getty
ये बहुत डरावना था. भूकंप के बाद के झटके अधिक डरावने थे.
हमें लग रहा था कि इतने ताकतवर झटके दोबारा न आ जाएं.
(बीबीसी संवाददाता निखिल रंजन से बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














