नेपाल में भूंकप, 1800 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AP
नेपाल सरकार की जानकारी के अनुसार शनिवार आए भूकंप में कम से कम 1800 लोग मारे गए हैं.
शनिवार को नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका मूल केंद्र राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के बीच था.
इस भूकंप से भारत, बांग्लादेश, तिब्बत और माउंट एवररेस्ट पर भी कई लोगों के मारे जाने की सूचना है.
नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में सरकार ने आपात स्थिति की घोषणा की है और कई देशों ने उसे मदद की पेशकश की है.
भूकंप के मूलकेंद्र वाले इलाके से बहुत ही कम जानकारी अभी मिल पाई है, जहां सबसे ज़्यादा नुक़सान होने की ख़बर है. ऐसे में, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
मदद की पेशकश
भूकंप के कारण हज़ारों लोगों को खुले आकाश के नीचे रात गुज़ारनी पड़ेगी.
अमरीका ने कहा है कि वो अपनी आपदा प्रबंधन टीम नेपाल भेज रहा है जबकि भारत राहत सामग्री लेकर अपने विमान को नेपाल रवाना कर चुका है.
अमरीकी सहायता एजेंसी यूएसएड की तरफ़ से शुरुआती दस लाख डॉलर की मदद भेजी जा चुकी है.
वहीं ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि भूकंप से पैदा हालात से निपटने के लिए जो भी मदद बन पड़ेगी, वो करेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने भी मदद का आश्वासन दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















