एवरेस्ट भी हिला, कम से कम आठ की मौत

इमेज स्रोत, AFP

नेपाल में शनिवार को भूकंप के बाद वहां दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट के पास भारी हिमस्खलन भी हुआ है जिसमें कम से कम आठ पर्वतारोहियों और गाइड्स की मौत हो गई है.

एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही जिस बेस कैंप में रुकते हैं, भूस्खलन का असर वहां तक हुआ है. बताया जा रहा है कि दो बेस कैंप इस भूस्खलन के साथ बह गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार मरने वाले किस देश के नागरिक थे, इसका पता नहीं चल पाया है.

दूरसंचार व्यवस्था ठप

बेस शिविरों में ही पर्वतारोही रुकते हैं
इमेज कैप्शन, बेस शिविरों में ही पर्वतारोही रुकते हैं

अधिकारियों का कहना है कि संचार व्यवस्था ठप होने से वहाँ से और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

माउंट एवरेस्ट के पास कई बेस कैंप तबाह हो गए हैं और कई पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>