सबसे ऊँची चोटियों वाला देश है नेपाल

इमेज स्रोत, ashutosh neupane

नेपाल में शनिवार को आए 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने हिला दिया. भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है और सौ से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है. जानते हैं नेपाल के बारे में कुछ और बातें...

भूगोल

हिमालय पर्वत की श्रृंखला के बीच स्थित नेपाल भारत और चीन के बीच में पड़ता है. यहीं पर दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट है.

इमेज स्रोत, EPA

इस क्षेत्र में काफी उर्वर घाटियां हैं और दुनिया की सबसे ऊँची 14 पहाड़ी चोटियों में से आठ यहीं पर स्थित हैं. नेपाल का कुल क्षेत्रफल 1,47,181 किलोमीटर है.

जनसंख्या

नेपाल की कुल जनसंख्या करीब 2 करोड़ 78 लाख है जिनमें 90 फ़ीसद आबादी हिन्दू है और पांच फ़ीसद आबादी बौद्ध है.

राजधानी

इमेज स्रोत, Sheelendra Shakya

नेपाल की राजधान काठमांडू है जिसकी आबादी लगभग सात लाख है.

अर्थव्यवस्था

नेपाल दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में गिना जाता है. यहां की 80 फ़ीसद से ज़्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है. यहां की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 656 अमरीकी डॉलर है और यहां की क़रीब एक चौथाई आबादी ग़रीब है.

पर्वतारोहण

इमेज स्रोत, AP

नेपाल में हर साल क़रीब पांच लाख विदेशी पर्यटक आते हैं जिनमें से दो लाख तीस हज़ार लोग सिर्फ ट्रेकिंग यानी पर्वतारोहण के लिए आते हैं. पर्वतारोहण के ज़रिए इस देश को हर साल लगभग 33 लाख डॉलर की आमदनी होती है.

शासन व्यवस्था

नेपाल में सदियों से चली आ रही राजशाही साल 2008 में ख़त्म हो गई थी. इसके साथ ही करीब एक दशक से चल रही माओवादी विद्रोह भी ख़त्म हो गया. लेकिन एक नए संविधान के निर्माण का संकट अभी भी जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)