नेपाल में बाल-बाल बचे रामदेव

बाबा रामदेव

इमेज स्रोत, AFP

योग शिविर के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू गए योग गुरू बाबा रामदेव सुरक्षित हैं.

रामदेव पांच दिन के योग शिविर के लिए काठमांडू में हैं

बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने समाचार एजेंसी आईएएएस को बताया, “हमारा सत्र सुबह पाँच बजे से साढ़े सात बजे तक था. इसके बाद वे विभिन्न शिविरों में गए. जिस समय भूकंप आया उस समय वह योग सत्र से बाहर आ रहे थे.”

पंडाल गिरा

नेपाल में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty

प्रवक्ता तिजारावाला ने कहा, ”रामदेव के पंडाल से बाहर आने के कुछ ही मिनटों के बाद ये ढह गया. और जब वह कुछ और आगे बढ़े तो उन्होंने अपनी आंखों के सामने एक बहुमंजिला इमारत को गिरते हुए देखा.”

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, “हमने बाबा रामदेव से संपर्क किया है. उन्होंने संकट की इस घड़ी में नेपाल में ही रहने की इच्छा जताई है.”

रामदेव ने कहा, “हमने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में लगा दिया है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>