नेपाल में भूकंप, हज़ार से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, EPA
शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने नेपाल को हिलाकर रख दिया. इमारतें दरक गईं हैं. नेपाल की पुलिस के अनुसार भूकंप में 1000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
कई लोगों के इमारतों के मलबों में दबे होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 थी और इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के बीच था.
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश भी हिले

इमेज स्रोत, AP
भूकंप के झटके समूचे क्षेत्र में महसूस किए गए और इसका दायरा पाकिस्तान, बांग्लादेश और पड़ोसी देश भारत तक था.
नेपाल के एक मंत्री ने कहा कि भूकंप के केंद्र के आसपास ‘भारी नुकसान’ हुआ है.

इमेज स्रोत, Sheelendra Shakya
नेपाल के सूचना मंत्री मिनेंद्र रिजल ने कहा, “हमें अभी कई ऐसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ज़रूरत है जो इस तरह के हालात से निपटने में सक्षम हैं.”
ऐतिहासिक धरहरा इमारत के अलावा के काठमांडू की कई इमारतें भराभरा कर गिर गईं.

इमेज स्रोत, Sheelendra Shakya
इन इमारतों के मलबों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
घायलों को मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारतीय अधिकारी हालात पर नज़र रखे हुए हैं. हम अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में हैं ताकि भारत और नेपाल में प्रभावित लोगों तक पहुंचा जा सके.“
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













