नेपाल में क्यों बार बार भूकंप आते हैं

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल में शनिवार को आए भूकंप से भारी तबाही हुई है और इसे 1932 के बाद सबसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है.

नेपाल में भूकंप आते रहते हैं और इसीलिए उसे दुनिया से सबसे ज़्यादा भूकंप संभावित इलाकों में एक माना जाता है.

लेकिन वहां इतने भूकंप क्यों आते हैं, ये समझने के लिए आपको हिमालय को देखना होगा.

इस क्षेत्र में पृथ्वी की इंडियन प्लेट (भारतीय भूगर्भीय परत) यूरेशियन प्लेट के नीचे दबती जा रही है और इससे हिमालय ऊपर उठता जा रहा है.

इमेज स्रोत, EPA

हर साल लगभ पांच सेंटीमीटर ये प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे जा रही है और इससे हर साल हिमालय पांच मिलीमीटर ऊपर उठता जा रहा है.

इससे वहां के चट्टानों के ढांचे में एक तनाव पैदा हो जाता है. जब ये तनाव चट्टानों के बर्दाश्त के बाहर हो जाता है तो ये भूकंप आता है.

अभी दुनिया में कोई भी वैज्ञानिक ये अंदाजा नहीं लगा सकता है कि दुनिया में कब कहां और कितनी तीव्रता वाला भूकंप आएगा, लेकिन वैज्ञानिक इतना जरूरत मानते हैं कि हिमालयी क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने की आशंका है.

वैज्ञानिक प्रयास कर रहे है कि कोई ऐसा तरीका तलाशा जाए जिससे भूकंप के आने की संभावना का पता लगाया जाए, लेकिन अभी इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>