भारत ने नेपाल में सहायता अभियान शुरू किया

इमेज स्रोत, AFP
नेपाल में भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दुनियाभर से सहायता की पेशकश की जा रही है.
भारत ने मानवीय सहायता भेजने का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को हर संभव सहायता देने की पेशकश की है.
सैन्य विमान रवाना

इमेज स्रोत, PIB
भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि तीन टन सामग्री के साथ एक सैन्य परिवहन विमान नेपाल भेजा जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया है कि इसके बाद तीन और विमान मोबाइल अस्पताल और अन्य राहत दलों के साथ नेपाल रवाना होंगे.

इमेज स्रोत, AFP
रेलवे मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक लाख 'रेल नीर' भेजने की घोषणा की है.
भारत के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले तीन दिन तक नेपाल के लिए बीएसएनएल से लोकल दरों पर कॉल की जा सकेंगी.
यही नहीं, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने नेपाल में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए इंजीनियर्स और उपकरण भेजने की पेशकश की है.
फ्रांस की भी पेशकश

इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि नेपाल जिस भी तरह की सहायता मांगेगा, उनका देश देने के लिए तैयार है.
फ्रांस्वा के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "दुख की इस घड़ी में फ्रांस नेपाल के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













