वेटिकन पर हो सकता था हमला!

इमेज स्रोत, Reuters
इटली में एक सरकारी वकील ने कहा है कि संभव है कि अल-क़ायदा के चरमपंथी 2010 में वेटिकन पर हमले की योजना बना रहे थे.
इटली पुलिस ने शुक्रवार को 20 वारंट्स जारी किए और छापे मारकर 9 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है.
वकील माउरो मुरा ने सरदीनिया में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वायरटेप्स से संकेत मिले हैं कि संदिग्ध चरमपंथियों ने मार्च 2010 में वेटिकन पर बम हमले की योजना बनाई थी.
हालांकि पुलिस प्रमुख मारियो कार्ता ने कहा, "हमारे पास सबूत नहीं है, हमें संदेह है."
संदिग्धों में से कुछ पर 2009 में पाकिस्तान के पेशावर के बाज़ार में हुए धमाकों में शामिल होने का संंदेह है.
स्थानीय मीडिया का दावा है कि दो संदिग्धों ने ओसामा बिन लादेन के सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








