अल क़ायदा के शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान में मौत

शुकरिज़्ज़ुमा

इमेज स्रोत,

न्यूयॉर्क और लंदन में बम धमाकों की योजना बनाने के आरोपी मोस्टवांटेड अल क़ायदा के एक शीर्ष कमांडर अदनान अल शुक्रीजुमा को पाकिस्तान में मार गिराया गया है.

पाकिस्तानी सेना ने इसकी पुष्टि की है.

सेना के मुताबिक़ वे उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अफ़ग़ान सीमा के नज़दीक सैन्य अभियान में मारे गए.

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक़ दक्षिणी वज़ीरिस्तान के शिनवर्साक इलाक़े में चले सैन्य अभियान में शुक्रीजुमा के साथ दो और चरमपंथी भी मारे गए हैं.

अभियान में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.

मुखिया

वज़ीरिस्तान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के क़बाइली इलाक़ो में सेना का अभियान चल रहा है.

अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई के मुताबिक़ अदनान अल शुक्रीजुमा अल क़ायदा के वैश्विक अभियानों के मुखिया थे.

9/11 हमलों के मास्टरमाइंड ख़ालिद शेख कभी इस पद पर हुआ करते थे.

शुक्रीजुमा का जन्म सऊदी अरब में हुआ था और वे कई साल तक अमरीका में रहे थे.

उन पर पनामा, नार्वे और ब्रिटेन पर हमलों में शामिल होने का भी शक है.

अमरीका में उन पर 2009 में सब वे में हमलों की योजना बनाने के आरोप हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>