ओबामा भी 'गे' को 'ठीक' करने के ख़िलाफ़

इमेज स्रोत, ABIGAIL JONES
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गे, लेस्बियन और ट्रांस्जेंडर युवाओं को 'ठीक' करने के लिए किए जाने वाले मनोवैज्ञानिक इलाजों की आलोचना की है.
ओबामा ने कनवर्जन थैरेपी के ख़िलाफ़ ऑनलाइन याचिका पर जवाब देते हुए यह बयान दिया है.
इस याचिका का तीन महीनों में एक लाख बीस हज़ार लोगों ने समर्थन किया था.
यह याचिका दिसंबर में ट्रांस्जेंडर युवा लीला एलकोर्न की आत्महत्या के बाद दायर की गई थी.
अमरीका में कुछ धार्मिक डॉक्टर और रूढ़िवाली लोग समलैंगिकों को बदलने के इलाज का समर्थन करते हैं.
याचिका पर जवाब देते हुए व्हाइट हाऊस के सलाहकार वेलेरी जेरेट ने लिखा, "अमरीकी युवाओं को बचाने के लिए प्रशासन नाबालिगों के लिेए कनवर्ज़न थेरैपी को प्रतिबंधित करने के प्रयासों का समर्थन करता है."
बयान में कहा गया, "हम इसके ट्रांस्जेंडर, गे, लेस्बियन और बॉयसेक्सुअल युवाओं पर संभावित विनाशकारी प्रभावों को लेकर आपकी चिंताओं को समझते हैं."
कैलिफ़ोर्निया और न्यू जर्सी ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन ओकलाहोमा जैसे रूढ़िवादी प्रांत समलैंगिकों के मानसिक इलाज को बचाने के लिए क़ानून लाने का प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि व्हाइट हाऊस राष्ट्रव्यापी क़ानून लाकर इन थैरेपियों को प्रतिबंधित करना पर विचार नहीं कर रही है लेकिन फिर भी ट्रांस्जेंडर अधिकार कार्यकर्ताओं ने ओबामा के बयान का स्वागत किया है.
दिसंबर में अपनी आत्महत्या से पहले लिखे एक ख़त में एलकोर्न ने कहा था, "मेरी आत्मा को तब ही शांति मिलेगी जब ट्रांस्जेंडर लोगों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाएगा जैसा कि मेरे साथ किया गया. मेरी मौत के कुछ मायने निकलने चाहिए. समाज को ठीक करिए. प्लीज़"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












