'बाप से आज़ादी, खाप से आज़ादी'

महिला दिवस पर दिल्ली में एकत्रित सैंकड़ों महिलाएं

तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, महिला दिवस पर बड़ी तादाद में महिलाओं ने हाथों मे बैनर लेकर प्रदर्शन किया. एक बैनर पर लिखा था, 'बाप से आज़ादी, खाप से आज़ादी'
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, सैकड़ों महिलाओं ने सड़कों पर हो रही छेड़छाड़ का ज़बरदस्त विरोध किया. वे नहीं चाहतीं उन्हें अनजान लोग घूरते रहें.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, महिलाओं ने अपने जीवन के तमाम फ़ैसले ख़ुद करने की आज़ादी की मांग करने वाला बैनर भी हाथों में लिया था.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने सभी लोगों से अपील की वे महिलाओं पर हो रहे ज़ुल्मों पर अपनी चुप्पी तोड़ें और मुखर विरोध करें.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, महिला दिवस पर हुआ आयोजन जल्द ही जश्न में तब्दील हो गया., जिसमें शिरकत करती महिलाओं ने गाने गाए और नारे लगाए.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, महिला अधिकारों की मांग कर रही संस्थाओं से लोगों ने भाषण दिए और सरकार से मांग भी की.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, उदारवादी और वामपंथी विचारधारा से जु़ड़े महिला संगठनों ने इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, समाज के हर वर्ग की औरतों की शिरकत ने महिला दिवस को नया अर्थ दिया.
तस्वीर: बीबीसी
इमेज कैप्शन, सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी से साफ़ है कि वे अपने अधिकारों को लेकर पहले से ज़्यादा सजग हैं.