बोको हराम के हमलों में कम से कम 20 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर पूर्व नाइजीरिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक बोको हराम के जेहादी लड़ाकों ने बोर्नो राज्य में सिलसिलेवार हमले किए हैं जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि कुछ जगहों पर लगभग हर इमारत में आगजनी की गई है.
उनका ये भी कहना है कि कई लोगों को गोली मारी गई या जला दिया गया है.
केमरून की सीमा से सटे दो गांवों में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं.
नाइजीरिया, केमरून, चाड और नीजर में बोको हराम के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई हुई है जिसमें उसे कई बार हार का सामना करना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








