नाइजीरिया राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की जीत

मुहम्मदु बुहारी

इमेज स्रोत, 1

इमेज कैप्शन, नाइजीरिया में बड़ी तादाद में मतदाताओं का मानना है कि बुहारी बोको हराम की चुनौती से निपटने में ज़्यादा सक्षम है.

नाइजीरिया के पूर्व सैन्य शासक मुहम्मदु बुहारी ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है.

नाइजीरिया में पहली बार राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष की जीत हुई है.

मुहम्मदु बुहारी की पार्टी का कहना है कि मौजूदा राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने हार स्वीकार कर ली है और उन्हें जीत की बधाई दी है.

जनरल बुहारी ने गुडलक जोनाथन को क़रीब बीस लाख मतों से हराया.

पर्यवेक्षकों ने चुनावों की तारीफ़ की है लेकिन दूसरी तरफ़ चुनावी धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए गए हैं. प्रदर्शनों और हिंसा की आशंका भी ज़ाहिर की थी.

ऐतिहासिक क्षण

कानो में जश्न
इमेज कैप्शन, मुहम्मदु बुहारी की जीत के बाद कानो में जश्न मनाते एपीसी के समर्थक.

अबुजा में बीबीसी संवाददाता विल रोज़ का कहना है कि ये नाइजीरिया के इतिहास का एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण है. पहली बार कोई सत्ताधारी राष्ट्रपति चुनाव हारा है.

1960 में ब्रिटेन से आज़ादी के बाद से ही नाइजीरिया में कई बार तख़्तापलट और धांधली से भरपूर चुनाव हो चुके हैं. इन चुनावों में ख़तरनाक इलाक़ाई और राजनीतिक मतभेद सतह पर उभरकर आ गए हैं.

बहुत सारे मतदाता ऐसे होंगे जो नतीजों से ख़ुश नहीं होंगे लेकिन नतीजे ये दर्शाते हैंं कि नाइजेरिया में लोकतंत्र की जड़े गहरी हो रही हैं.

गुडलक जोनाथन

इमेज स्रोत, AFP Getty

हीरो जोनाथन

जनरल बुहारी की ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस (एपीसी) के प्रवक्ता ने जोनाथन की तारीफ़ करते हुए कहा, "वे इस क़दम के लिए एक हीरो की तरह याद किए जाएंगे. तनाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा."

जनरल बुहारी को 1.5 करोड़ और गुडलक जोनाथन को 1.28 करोड़ वोट मिले.

जोनाथन 2010 से नाइजीरिया के राष्ट्राध्यक्ष हैं. 2011 में चुनाव जीतने से पहले वे देश के अंतरिम नेता थे.

पिछले कुछ सालों से नाइजीरिया चरमपंथी संगठन बोको हराम की चुनौती का सामना कर रहा है.

बहुत से मतदाताओं का मानना है कि जनरल बुहारी बोको हराम को हराने में ज़्यादा सक्षम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>