नाइजीरिया: सेना ने बोको हराम को खदेड़ा

इमेज स्रोत, EPA
नाइजीरिया की सेना ने कहा है कि देश के उत्तर पूर्वी शहर ग्वोज़ा को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है.
ग्वोज़ा पर चरमपंथी संगठन बोको हराम का कब्जा था और इसे बोको हराम का मुख्यालय माना जाता था.
सेना का कहना है कि इस क्षेत्र को चरमपंथियों से अब लगभग मुक्त कर दिया गया है.
सेना का कहना है कि कई चरमपंथी सीमावर्ती इलाकों की तरफ भाग रहे हैं.
ग्वोज़ा पर सेना की जीत की खबर देश में चुनाव होने से ठीक एक दिन पहले आई है. इन चुनावों को बोको हराम के ख़िलाफ़ जारी संघर्ष के कारण छह हफ्तों के लिए टाल दिया गया था.
सेना की बड़ी उपलब्धि

इमेज स्रोत, nigeria defence forces
2009 में बोको हराम ने नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट बनाने के मकसद से हिंसक कारवाई शुरू की थी. तब से लेकर अब तक हज़ारों लोग मारे गए हैं और लगभग तीस लाख लोग बेघर हुए हैं.
इन बेघर लोगों में कई अब इस चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे.
अब, चुनाव से पहले सेना की जीत की ये खबर कुछ तसल्ली लेकर आई है, हालाँकि इसकी बड़ी कीमत नाइजीरिया के लोगों को चुकानी पड़ी है.
बीबीसी अफ्रीका के सुरक्षा संवाददाता टोमी ओलादिपो का कहना है कि ग्वोज़ा पर कब्ज़ा नाइजीरिया की सेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












