नाइजीरियाई बाज़ार में धमाका

इमेज स्रोत, AFP
अफ़्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तरी शहर मैदुगुरी में आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.
सुरक्षा बलों ने कहा है कि धमाके में मरने वालों में ख़ुदकुश हमलावर भी शामिल है.
धमाका मैदुगुरी के उसी बाज़ार में हुआ है, जिसमें शनिवार को सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे और तक़रीबन 60 लोग मारे गए थे. उन धमाकों के लिए चरमपंथी सगंठन बोको हराम को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. पहले इस संगठन का मुख्यालय मैदुगुरी में हुआ करता था.

इमेज स्रोत, AP
यह हमला उस समय हुआ है जब चैड, कैमरून और निजेर की सेनाओं ने बोको हराम के ख़िलाफ़ साझा अभियना छेड़ा हुआ है.
बोको हराम चरमपंथी गतविधियों में शामिल कट्टरपंथी इस्लामी समूह है. इसके नाम का मतलब है - पश्चिमी शिक्षा हराम है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








