'अफ़वाहों के बिना चीज़ें उबाऊ हो जाएंगी'

इमेज स्रोत, Reuters
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पांच मार्च के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र आए हैं, इस बीच उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.
पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की. आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार अपनी सेहत के बारे में छाई अफ़वाहों पर जवाब देते हुए पुतिन ने कहा, ''अफ़वाहों के बिना चीज़ें उबाऊ हो जाएंगी.''
इससे पहले पुतिन ने रूस की नौ सेना को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा था. उत्तरी रूस में इस अभियान में 56 युद्धपोत, विमान और 38000 सैनिक शामिल हैं.
शानदार फ़ॉर्म में पुतिन

इमेज स्रोत, b
सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाक़ात के दौरान किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अटमबायफ़ ने कहा, ''पुतिन मुझे पास में ही ड्राइव पर लेकर गए, और मैं ये पुष्टि कर सकता हूं कि वो शानदार फ़ॉर्म में हैं.''
रूस के न्यूज़ चैनल रोसिया 24 पर भी इस मुलाक़ात की फ़ुटेज दिखाई गई जिसमें पुतिन भी देखें जा सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








