बीबीसी: टॉप गियर के प्रजेंटर निलंबित

बीबीसी ने अपने चर्चित कार्यक्रम टॉप गियर के प्रजेंटर जेरेमी क्लार्कसन को निलंबित कर दिया है.
क्लार्कसन पर कथित तौर पर एक प्रोड्यूसर को घूंसा मारने का आरोप है.
बीबीसी ने मोटरों पर आधारित कार्यक्रम टॉप गियर के अगले दो एपीसोड रद्द कर दिए हैं. कार्यक्रम की तीसरे एपीसोड के दिखाए जाने की भी कम ही संभावना है.
बीबीसी ने घटना को 'झड़प' बताते हुए जानकार दी है कि मामले में अन्य किसी को निलंबित नहीं किया गया है.
क्लार्कसन पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं. पिछले साल उन्हें कथित तौर पर नस्ली भाषा के प्रयोग को लेकर आख़िरी चेतावनी दी गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








